police rank list and salary अगर पुलिस की बात की जाए तो आपके मन में यह सवाल जरूर आते हैं होंगे कि पुलिस में कितनी पोस्ट होती हैं क्योंकि जिन लोगों को नहीं पता होता की पुलिस वालों को समान मानते हैं और वह समझते हैं कि सभी पुलिसवाले एक जैसे होते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता सब पुलिस वालों की अपनी-अपनी अलग-अलग पोस्ट होती हैं और हर पोस्ट पर एक अलग पुलिस वाला होता है अगर आप इन सब के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इन्हें कैसे पहचाना जाता है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे और यह भी बताएंगे कि पुलिस वालों की पहचान कैसे की जाती है
Table of Contents
Indian Police Rank List in order
पुलिस कर्मियों की बात की जाए तो हर पुलिसवाले को एक अलग पोस्ट दी जाती है और उनकी वर्दी पर स्टार लगे होते हैं उनके आधार पर उनकी पोस्ट डीसाइड होती है और इंडियन पुलिस में कई सारी रैंक दी जाती हैं और जिनके पद और पावर अलग-अलग होते हैं
1. Police Constable(PC)
अगर इस पद की बात की जाती है तो पुलिस विभाग में इस पद को सबसे निचला पद माना जाता है और यह निचला पद भी होता है इसे हम कॉन्स्टेबल भी कहते हैं और इनकी वर्दी पर कोई भी बेज नहीं होता है और यह पुलिस वाले हमेशा आपको पुलिस की सादा वर्दी में ही देखने को मिलती है और इसे किसी भी प्रकार की पुलिस रैंक नहीं दी जाती
2. Senior Police Constable(SPC)
दूसरे नंबर पर आते हैं एसपीसी जिन्हें हम वरिष्ठ पुलिस कॉन्स्टेबल भी बोलते हैं और इनकी वर्दी पर आपको एक काले रंग की पट्टी और एक पीले रंग की दो पट्टी दिखाई देंगी और आपके इनके एक चौड़ी पट्टी पर लाल रंग की दो पट्टी अलग से लगी हुई होती हैं
3. Head Constable(HC)
तीसरे नंबर पर आता है हेड कांस्टेबल और इसकी रैंक पुलिस में थोड़ी ऊपर होती है आपको हेड कॉन्स्टेबल की बर्दी पर हमेशा काले रंग की पट्टी और पीले रंग की तीन पट्टी दिखाई देंगी और इसके अलावा आप उनकी वर्दी पर लाल रंग की तीन पट्टी भी लगी देख सकते हैं अगर यह किसी पर लगी हैं तो वहां हेड कॉन्स्टेबल कहलाएगा
4. Assistant Sub-inspector(ASI)
हैंड कॉन्स्टेबल के बाद अगर बात की जाए तो उसके बाद आता है एएसआई और एएसआई की पुलिस रैंक में ही आती है जिसे हम हिंदी में उप सहायक निरीक्षक भी कहते हैं और एएसआई की वर्दी पर आपको हमेशा एक पट्टी लगी हुई होती है और एएसआई की वर्दी पर आपको उसके कंधे पर एक नीली पट्टी और एक लाल रंग की पट्टी लगी हुई होती है और कन्धे पर एक स्टार बना रहता है
5. Sub- Inspector(SI)
si के बाद पुलिस लाइन की बात की जाती है तो इनमें इसके बाद आता है एसआई और si का नाम तो आपने जरूरी सुना होगा इसे हम सब इंस्पेक्टर भी बोलते हैं और एसआई की वर्दी की बात की जाए तो इसमें एक लाल रंग नीले रंग की पट्टी लगी हुई होती है और एक स्टार की जगह पर इन्के कंधे पर हमेशा दो स्टार लगे हुए रहते हैं अगर यह दिक्ते हैं तो आप समझ जाइए कि यह si ही है
6. Assistant Police Inspector(API)
इसके बाद जिस पद का नाम आता है उन्हें बोलते हैं हम api यानी कि सहायक पलक पुलिस निरीक्षक और इनकी वर्दी पर हमेशा 3 स्टार लगे रहते हैं हम इन्हें 3 स्टार पुलिस वाले के नाम से जानते हैं और इनकी 3 स्टार के नीचे आपको लाल रंग की पट्टी देखने को मिलती है
save water in hindi | 10 lines on water in hindi, पानी बचाने पर निबंध
7. Inspector(TI)
ti की बात की जाती है तो यह थाने का प्रमुख इंचार्ज होता है जिसे हम थानेदार भी कह कर बुलाते हैं और एक पुलिस स्पेक्टर तीन चार थाने को कवर करता है और इस्पेक्टर की वर्दी पर आपको हमेशा 3 स्टार के साथ लाल और नीली रंग की पट्टी देखने को मिलती है
8. Deputy Superintendent of Police(DSP)
स्पेक्टर के बाद जिस पद का नाम आता है वह होता है डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यानी कि हम इसे डीएसपी के नाम से भी जानते हैं और और इसी को हम एसीपी भी बोलते हैं और इसके कंधे पर तीन स्टार रहते हैं और इन पर किसी भी प्रकार की कोई पट्टी नहीं रहती
9. Additional Superintendent of Police (ASP)
एसीपी यानी कि एडीशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस यह जो पोस्ट होती है बाह एसीपी डीसीपी और डीएसपी के पद से भी ऊंची होती है और इसे हम कई नाम से जानते हैं जैसे कि ASP या फिर ADL.DCP और इनकी वर्दी पर एक अशोक स्तंभ और एक स्टार बना हुआ होता है
10. Superintendent of Police(SP)
एसपी के पद की बात की जाए तो यह asp से भी ऊंचा होता है जिसे हम सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस यानी कि डीएसपी के नाम से भी जानते हैं और यह एक छोटे शहर में जिले का छोटे शहरों और जिले का प्रमुख होता है और इसकी वादी पर अशोक स्तंभ के साथ एक स्टार लगा हुआ होता है
11. Senior Superintendent of Police(SSP)
एसपी के बाद अगले पद की बात की जाती है तो बाह है एसएसपी का और जिसे डीसीपी कहकर भी आप जानते होंगे हिंदी में बात की जाए तो इसे पुलिस अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है और यह पद बड़े शहरों में सबसे ऊंचा पद होता है और इसकी बर्दी पर अशोक स्तंभ के साथ आपको स्टार देखने को मिलते हैं
Deputy Inspector General of Police(DIG)
इसके बाद जो पाद आता है उसे हम डीआईजी के नाम से भी जानते हैं यानी कि एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस और इसकी वर्दी पर आपको तीन स्टार के साथ एक अशोक चिन्ह देखने को मिलता है और इस पर आईपीएस नीचे लिखा हुआ होता है
angel one kya hai | angel one से पैसे कैसे कमाये | angel one share price क्या है
13. Inspector General of Police(IGP)
इसके बाद आता है डीआईजी का नंबर और डीआईजी का जो पद होता है बाह आईपीजी स्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस का होता है और इसको ही हम हिंदी में पुलिस महानिरीक्षक कहते हैं साथ ही हम इसे जेसीबी के नाम से भी जानते हैं यानी कि ज्वाइन कमिश्नर ऑफ पुलिस और इनकी वर्दी पर आपको तलवार के निशान नीचे आईपीएस लिखा हुआ और एक स्टार बना हुआ होता है
UPSC Exam kya hai पात्रता, प्रयास ,योग्यता, UPSC Examinations
14. Additional Director General of Police(ADGP)
एडीजीपी इस पद की बात की जाए तो यह एक आईपीएस अधिकारी होते हैं और इनकी वर्दी पर पर आपको अशोक चिन्ह और दो तलवार दिखाई देंगी इसके साथ उन पर आईपीएस लिखा हुआ आपको दिखेगा
15. Director General of Police(DGP)
डीजीपी की बात की जाए तो डीजेपी काफी बड़ी पोस्ट होती है जिससे हम कमिश्नर ऑफ पुलिस सीपी कहकर भी बुलाते हैं dgp की वर्दी पर आपको दो तलवार के निशान इसके नीचे आईपीएस और एक अशोक स्तंभ बना हुआ दिखाई देता है
how to start a business in india with low investment in hindi >
16. Director of Intelligence Bureau(DIB)
इस पद की बात की जाए तो यह एक तरह के खुफिया ब्यूरो के निर्देशक होते हैं जिन्हें हम dib भी कह कर बुलाते हैं और इनकी वर्दी पर आपको अशोक स्तंभ तलवार के निशान और एक स्टार बना हुआ होता है
police rank list and salary आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल police rank list and salary / भारतीय पुलिस ऑफिसर के प्रमुख पद आपको बताया है कि पुलिस की कितनी रैंक होती हैं और इनमे कितने पद होते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा
Police Rank List and Salary, Bharat Me Police Ke Padon Ki Suchi, Police Ki Salary Kitni Hoti Hai, Constable Se DGP Tak Ke Pad, IPS Officer Ki Salary
Ladli Behna Yojana 2025 Online apply | Chief Minister Ladli Behna Yojana 2025
Related Posts
- Gram Pradhan Kya Hota Hai | ग्राम प्रधान कैसे बने
- phonepe se personal loan kaise le फुल इनफार्मेशन हिंदी में
- kreditbee card kya hai | क्रेडिट बी से लोन कैसे लें ?
- Home Credit Personal Loan | Home Credit से Personal Loan कैसे ले
- true balance app se loan kaise le | true balance app से loan कैसे ले

Rohit is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.