how to start a business in india with low investment in hindi >

how to start a business in india with low investment in hindi > हेलो दोस्तों कैसे आप उम्मीद करते हैं कि आप अच्छे होंगे आज हम आपको how to start a business in india with low investment in hindi के बारे में बताने जा रहे हैं

Ladli Behna Yojana 2025 Online apply | Chief Minister Ladli Behna Yojana 2025

दोस्तों आज के समय में सभी लोग अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं क्योंकि जितने भी लोग जॉब करते हैं वाह  जॉब से किसी ना किसी प्रकार से संतुष्ट नहीं है इसके लिए वह हमेशा से बिजनेस की तलाश करते रहते हैं

दोस्तों बिजनेस करना जॉब की तुलना में काफी ज्यादा आसान होता है जॉब मैं आपको किसी दूसरे के दबाव में आकर काम करना होता है लेकिन बिजनेस आपका खुद का होता है और आप  उसके मालिक होते हैं और बिजनेस करना जॉब की तुलना में इसीलिए अभी आसान है

आज के समय में कई ज्यादा मात्रा में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं क्योंकि उनके पास एक अच्छी जॉब नहीं है गवर्नमेंट इतनी ज्यादा मात्रा में जॉब नहीं दे पा रही है कि सभी लोगों को जॉब मिल सके

आज के समय में बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें कौन सा बिजनेस किया जाए क्योंकि बगैर सोचे-समझे बिजनेस स्टार्ट करना है घाटे का सौदा हो सकता है

आज के समय में जॉब से ज्यादा पैसे बिजनेस में कमाए जा सकते हैं क्योंकि जॉब में आपको सीमित पैसे मिलते हैं लेकिन बिजनेस में आपको ऐसा कुछ नहीं होता और बिजनेस में आप 1 महीने में इतनी इनकम कर सकते हैं जिसने की जॉब में आप  1 साल में भी ना कर पाए

Vivo V40 Pro 5G full review in hindi | Vivo V40 Pro 5G price in india

आज हम आपको how to start a business in india with low investment in hindi के बारे में बताएंगे और यह बिजनेस आफ काफी आसानी से कर सकते हैं इनके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

how to start a business in india with low investment in hindi >

1. EVENT MANAGEMENT

इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस हो सकता है और इस बिज़नेस में आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती इसमें केवल आपके माइंड का काम होता है क्योंकि भारत बहुत ही बड़ा देश है और यहां पर हर महीने कई त्योहार  सेलिब्रेट किए जाते हैं

police rank list and salary | भारतीय पुलिस ऑफिसर के प्रमुख पद

और इन तोहार और शादी वगैरह में इतना टाइम नहीं रहता कि वह लोग इन सबको हैंडल कर सकें और इसीलिए इवेंट मैनेजर की जरूरत पड़ती है और इवेंट मैनेजर के पास बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है कि किस प्रकार वाह इन फंक्शन को हैंडल कर पाए और वाह सजावट से लेकर खाने तक की सारी व्यवस्थाएं देखता है

और इसके बदले वह काफी मोटी रकम चार्ज करता है और इस बिजनेस करने के लिए आपको दो से तीन लोगों की टीम की जरूरत होती है इस बिजनेस की मांग पहले शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित थी लेकिन आज के समय में इसकी मांग ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी तेजी से बढ़ रही है

क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के पास इतना टाइम नहीं है कि वाह शादी वगैरा की तैयारी को कर पाए इसके लिए वाह इवेंट मैनेजर को हायर करते हैं और अगर आप इस बिजनेस को करने की सोच रहे हैं या आप स्टार्ट कर दिए हैं तो आपके लिए भविष्य में यह काफी ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस

2. MEAL SERVICE (TIFFIN)

अगर आप ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर स्कूल कॉलेज और ऑफिस काफी मात्रा में है तो आप टिफिन सर्विस भी शुरू कर सकते हैं क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास घर पर इतना टाइम नहीं रहता कि वह खाना बना सके और उनके घर पर कोई खाना बनाने वाले नहीं होता तो वह टिफिन सर्विस लेते हैं

और यह सर्विस काफी अच्छी इनकम देने वाली बिजनेस है क्योंकि इसमें आपको थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत है और खाना बनाने का सामान से ही आप अच्छा खाना बनाकर टिफिन सर्विस दे सकते हैं और इस बिजनेस को ज्यादा प्रमोशन करने की भी जरूरत नहीं होती अगर आप अच्छी क्वालिटी का खाना बनाते हैं

तो आपको इस  बिजनेस से बहुत ही कम समय में बहुत ही ज्यादा तरक्की कर सकते है और यहां से आप लाखों रुपए महीने काफी आसानी से कमा सकते हैं

3. WRITER    >

अगर पिछले कुछ समय की बात की जाए तो भारत में हिंदी इंटरनेट यूजर काफी बड़ी संख्या में बड़े और उसके साथी हिंदी राइटर की मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है अगर आपको लिखना पसंद है और आप काफी अच्छा लिख सकते हैं तो आपके लिए यह फील्ड काफी अच्छी हो सकती है

यहां पर आपको पर बैठ पर वर्ड के  हिसाब से पैसे दिए जाते हैं और और इसमें आपको इन्वेस्टमेंट में भी करने की जरूरत नहीं है ऐसे कई सारे फेसबुक ग्रुप या फ्रीलांसर वेबसाइट है जो इस प्रकार की सर्विस प्रोवाइड करती हैं बस आप इनसे संपर्क करना है और उनके लिए आर्टिकल लिखना है यहां से भी आप काफी अच्छी इनकम कर सकते

4. TRANSLATOR   >how to start a business in india with low investment in hindi

अगर आपको हिंदी और इंग्लिश जैसी कई भाषाओं को जानते हैं तो आप ट्रांसलेटर की जॉब कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रांसलेटर की जॉब नहीं मिलेगी क्योंकि आज के समय में गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर हिंदी और इंग्लिश जैसी कई भाषाओं को ट्रांसलेट काफी आसानी से किया जा सकता है

लेकिन आपको यह गलतफहमी है ट्रांसलेटर का इस्तेमाल करके अगर आप कुछ भी ट्रांसलेट करते हैं तो बात सही तरीके से ट्रांसलेट नहीं होता है इसके कारण वेबसाइट पर इनको पब्लिश नहीं किया जा सकता है इसके लिए ट्रांसलेटर की भी मार्केट में काफी ज्यादा मांग है  अगर आपको हिंदी अंग्रेजी कई भाषाएं आती हैं तो आप यह जॉब भी काफी आसानी से कर सकते हैं

motorola edge 50 review in hindi | motorola edge 50 price in india

5. MOBILE PHONE REPAIR

मोबाइल फोन रिपेयरिंग के बिजनेस भी आप लो इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा कुछ इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मोबाइल रिपेयरिंग में ऐसा कुछ भी नहीं है कि जिसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट किया जाए बस इसके लिए आपको एक रिपेयर करना होगा और आप कहीं पर इसकी ट्रेनिंग लेकर भी मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप खोल सकते हैं

और मोबाइल रिपेयरिंग में आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं इस बिजनेस की मांग आने वाले समय में काफी तेजी से बढ़ना है क्योंकि भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण इसकी मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है और  कई लोगों के मोबाइल खराब होते हैं

और वह रिपेयरिंग करवाने अपने आस-पड़ोस की मोबाइल शॉप पर जाती हैं अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग अच्छे से आता है तो आप काफी आसानी से यहां से भी काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं

sdm kya hota hai | sdm का फुल from क्या होता है 

final word how to start a business in india with low investment in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको how to start a business in india with low investment in hindi के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

How to Start a Business in India with Low Investment in Hindi, Kam Paison Me Business Kaise Shuru Kare, Small Business Ideas Hindi Me, India Me Business Start Karne Ka Tarika, Profitable Business Ideas in India

Related Posts

Leave a Comment