ias kya hota hai – क्या आप आईएएस का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं और आईएएस का क्या काम होता है यह भी जानना चाहते हैं और हमारे समाज में आईएएस की क्या भूमिका होती है और आईएएस की परीक्षा किस प्रकार दी जाती हैं और आईएएस की परीक्षा में क्या पूछा जाता है और आईएएस से संबंधित बेसिक इनफार्मेशन आपको हम इस पोस्ट में बताएंगे ias के बारे में सब कुछ आज हम ias से संबंधित सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में देंगे जैसे कि ias का पूरा नाम क्या होता है ias का फुल फॉर्म क्या है बगैरा बगैरा इसलिए आप हमारे आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे
Table of Contents
ias का फुल from kya होता है
आईएएस का फुल फॉर्म Indian Administration Services है और आईएएस अधिकारी को हमारे समाज में प्रतिष्ठा और शक्ति का प्रतीक माना गया है और भारत में लगभग सभी सरकारी पदों की मैन चाबी होती है यानी की मेन अधिकारी होता है वाह आईएएस के हाथ में ही रहते हैं और अपने शहर के ज्यादातर पुलिस ias के आधीन रहती है और वहां आईएएस यानी कि डीएम के निर्देश पर ही काम करती है आईएएस अधिकारी के पास शक्तियों की कोई कमी नहीं रहती और वह पूरे जिले को कंट्रोल करता है
इसलिए उसके पास शक्तियां भरपूर दी जाती हैं और आईएएस बनने के लिए सिविल सेवा परीक्षा सीएससी को डिजाइन किया गया है और प्रतिभाशाली उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करके डीएम या आईएस बनते हैं और प्रतिवर्ष लगभग 1000000 लोग इस परीक्षा को देते हैं जिसमें से 1000 लोगों का चुनाव होता है और इसमें कई सारे इंजीनियर वैज्ञानिक भाग लेते हैं इसलिए परीक्षा में सिलेक्शन काफी ज्यादा कठिन हो जाता है
IAS क्या होता है?
आईएएस की परीक्षा की बात की जाए तो भारत में सबसे ज्यादा कठिन आईएएस की परीक्षा होती है क्योंकि आईएस भारत में काफी बड़ा पद माना जाता है और एक आईएएस अधिकारी के ऊपर पूरा जिले का भार रहता है और आईएएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले को यूपीएससी ऑल इंडिया सर्विस और विभिन्न सेंट्रल सिविल सर्विस के लिए प्रत्येक वर्ष सिविल सर्विस एग्जामिनेशन का आयोजन किया जाता है
आईएएस का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of IAS in Hindi
IAS क Full Form हिंदी मैं होता है “भारतीय प्रशासनिक सेवा“.
IAS परीक्षा में selection कैसे प्राप्त करें?
आईएएस की बात की जाए तो आईएएस के पद के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होती हैं और और आईएएस अधिकारी सभी को एक से अधिक स्थानों पर सही दिशा प्रदान करता है और आईएएस अधिकारी 1 जिले का सबसे बड़ा नेता मान सकते हैं और सभी को अच्छा काम करने के लिए आईएएस अधिकारी सदा प्रेरित करता रहता है और आईएएस अधिकारी की बात की जाए तो वह राज्य सरकार हो या फिर भारत सरकार आईएएस अधिकारी हर विभाग के सबसे ऊपर होते हैं और हर साल यूपीएससी फरवरी के महीने में आयोजित की जाती है
IAS परीक्षा की Eligibility Criteria
आईएएस की परीक्षा देने के लिए आपके पास निम्नलिखित नेशनलिटी होना चाहिए
आप भूटान नेपाल तिब्बत और भारत के नागरिक इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं लेकिन आईएएस और आईपीएस की उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए
Educational Qualification
अगर इस विषय के परीक्षा के लिए शिक्षा की बात की जाए तो आपको इसमें भाग लेने के लिए ग्रेजुएशन न्यूनतम होना चाहिए और आपकी ग्रेजुएशन की डिग्री किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज से होनी चाहिए
Age Criteria
इसमें परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 21 साल होना चाहिए और इन के लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग आयु निर्धारित की गई है और इनकी अंतिम उम्र सामान वर्ग के लिए 32 बर्ष ओबीसी के लिए 35 बर्ष आती है और एससी और एसटी के लिए 35 वर्ष दी गई है विकलांग श्रेणी में इसके और भी अधिक छूट दी गई है
आईएएस ऑफिसर को मिलने वाले पद कोन कोन से है ?
आईएएस अधिकारी को मिलने वाले प्रमुख पद में सबसे पहला आता है
- जिला कलेक्टर इसके बाद आयुक्त मुख्य सचिव ,सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख कैबिनेट सचिव ,को चुनाव आयुक्त आदि के पद दिए जाते हैं
ias ka kya kaam hota hai in english
आईएएस का इंग्लिश में नाम होता है Indian Administration Services और इसे हम हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं
ias ki salary kitni hoti hai
आईएएस ऑफिसर की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें हर महीने 56000 रुपए दिए जाते हैं जो कि शुरुआती पद पर होते हैं उनके लिए इतने रुपए दिए जाते हैं और इनकी ज्यादा से ज्यादा सैलरी ढाई लाख रुपए तक होती है
आईएएस को हम हिंदी में क्या कहते हैं
ias को हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी कहा जाता है
आईएएस बड़ा होता है आईपीएस
आपको यह बात जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि एक क्षेत्र में आईएएस केवल एक ही होता है लेकिन आईपीएस अधिक होते हैं और इनकी रैंक की बात की जाए तो आईएएस सर्वाधिक ऊपर की रैंक होता है जबकि आपको बता दें आईएएस किसी जिले के डीएम बनता है जबकि 1 जिले में एसपी और एक आईपीएस बनता है
सबसे ज़्यदा पॉपुलर ias deepak rawat
भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर आईएस की बात की जाए तो भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर आईएएस दीपक रावत है जो उत्तराखंड के ias हैं और जिन्हें अभी कुंभ के लिए मेला अधिकारी भी बनाया गया है वाह एक यूट्यूब पर भी हैं और आप उनके युटुब चैनल ias deepak rawat के के नाम से देख सकते हैं
दूसरे नंबर पर आईएएस चंद्रकला आती है जो अभी काफी ज्यादा पॉपुलर आईएस हैं और इनकी टीआरपी भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है और भारत में आईएएस अधिकारी और भी पॉपुलर हैं लेकिन इन दोनों आईएएस अधिकारी को सभी लोग अच्छी तरीके से जानते हैं कुछ लोग तो अभी तक कई राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी नहीं पहचानते होंगे लेकिन वाह इन आईएएस को जानते हैं
ias kya hota hai आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल ias kya hota hai में आपको बताया है कि आईएएस अधिकारी क्या होते हैं आईएएस अधिकारी का क्या काम होता है और आईएएस अधिकारी कैसे बनते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
IAS Kya Hota Hai, IAS Officer Kaise Bane, IAS Ka Full Form, IAS Ke Karya Aur Responsibilities, IAS Ki Salary Aur Facilities