phonepe se personal loan kaise le > दोस्तों अगर आपको लोन की जरूरत है और आपके दोस्त रिश्तेदारों ने भी पैसों के लिए मना कर दिया है अब आपको लोन की कुछ ज्यादा ही जरूरत पड़ गई है तो दोस्तों हम आपको एक ऐसी बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल शायद आप करते हो लेकिन आपको यह पता नहीं है कि आप इससे लोन भी ले सकते हैं जी हां दोस्तों phonepe का नाम तो आपने सुना ही होगा phonepe आप यूजर अभी के
समय में करोड़ों की संख्या में है लेकिन ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि phonepe से यूपीआई पेमेंट मोबाइल बिल के अलावा लोन भी ले सकते हैं अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि हम phonepe से किस प्रकार लोन ले सकते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप phonepe से किस प्रकार लोन ले सकते हैं और phonepe से लोन लेने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है
Table of Contents
phonepe क्या है
phonepe एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप यूपीआई पेमेंट मोबाइल रिचार्ज और किसी भी तरह की पेमेंट कर सकते हैं चाहे वह बैंक में ट्रांसफर करना हो यूपीआई पेमेंट हो या qr कोड से स्कैन करके पेमेंट करना हो सभी प्रकार की पेमेंट
phonepe के द्वारा की जा सकती है phonepe अभी के समय में करोड़ो यूजर इस्तेमाल करते हैं और आप phonepe से आप लोन भी ले सकते हैं लोन के अलावा भी phonepe कई और काम में भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन आप phonepe से लोन भी ले सकते हैं वाह भी पर्सनल लोन बिजनेस लोन होम लोन कई तरह के लोन ले सकते हैं
Kissht app se loan kaise le | Kissht Loan App से लोन कैसे लें
phonepe से लोन लेने के लिए dacument
अगर आप phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी और ज्यादातर लोगों के पास डॉक्यूमेंट उपस्थित होंगे अभी के समय में लगभग 70 से 80% लोगों के पास डॉक्यूमेंट मौजूद होंगे और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है
realme 13 Pro plus 5G Review | realme 13 Pro 5G price in india
- सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है आईडी प्रूफ के रूप में आपको आधार कार्ड देना होता है और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक भी होना जरूरी है क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपको एक ओटीपी की जरूरत पड़ेगी और वह ओटीपी आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ही भेजी आती है
- आधार कार्ड के अलावा आपके पास पैन कार्ड भी जरूरी है अभी के समय में लगभग सभी व्यक्ति के पास पैन कार्ड है क्योंकि आप जब बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तब आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप आधार कार्ड की मदद से पैन कार्ड बनवा सकते हैं और 10 से 15 दिन में आपका एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाता है
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए और उस बैंक अकाउंट से आपको 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेनी है क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपसे 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगा जाएगा
- आपके पास एक स्मार्टफोन का होना जरूरी है अगर आपके पास मोबाइल फोन नहीं है तो आप किसी दूसरे का मोबाइल इस्तेमाल करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
- आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर 700 है तो आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी अगर आपके ऊपर पहले से कोई लोन है तब आपको phonepe लोन नहीं देगा अगर आपके पास पहले से लोन नहीं है तो आप इससे काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
Phone Pe Loan ( नियम और शर्तें )
अगर आप phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो उनकी कुछ नियम और सर्त हैं और नियम और सर्तो का आपको पालन करना होगा phonepe से लोन लेने के लिए
- सबसे पहले सर्त उम्र है अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तब आपको phonepe लोन नहीं देता अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आपको phonepe लोन देगा और आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक ऐसी स्थिति में भी आपको phonepe लोन नहीं देता
- आप भारत के एक जिम्मेदार नागरिक होने चाहिए यानी कि आपके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए अगर आपके पास भारत की नागरिकता नहीं है ऐसी स्थिति में भी phonepe आपको लोन नहीं देता क्योंकि phonepe भारत का ही एप्लीकेशन है
- आपके पास कोई जॉब होनी चाहिए जिससे आपको महीने की ₹20000 income होनी चाहिए अगर आपके पास कोई जॉब नहीं है और ना ही महीने की इनकम होती है तो आपको phonepe की तरफ से लोन नहीं दिया जाएगा अगर आपके पास कोई बिजनेस है और महीने की इनकम 20000 से अधिक है तब भी आप phonepe से लोन ले सकते हैं
- आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से किसी भी तरह का कोई लोन नहीं होना चाहिए अगर आपके ऊपर कोई लोन चल रहा है तब भी phonepe लोन नहीं देता
Phone Pe Se Loan Kaise Le (Apply Process)
अगर आप phonepe से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर phonepe एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले इसके बाद आप मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्ट्रेशन कर लें इसके बाद आपको आपका बैंक अकाउंट इसमें लिंक कर लेना है
MP Lakhpati Behna Yojana | Lakhpati Didi Yojana Form 2024
इसके बाद रिचार्ज बिल के नीचे आपको कुछ sponser लिंक दिखाएंगे जिसमें आपको लोन के सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे उनमें से किसी भी एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें और उसे डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने के बाद आपको
best Business Ideas in Hindi | बेस्ट बिजनेस आइडिया 2024
उसमें रजिस्ट्रेशन कर लेना है रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पैन कार्ड आधार कार्ड की मदद से उसमें केवाईसी कर लेनी है केवाईसी करने के बाद अगर आपका सिविल अच्छा है तो 1 से 2 घंटे के अंदर आपका लोन अप्रूव हो जाता है और आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
true balance app se loan kaise le | true balance app से loan कैसे ले
phonepe se personal loan kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको phonepe के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है कि आप phonepe से किस प्रकार लोन ले सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- kreditbee card kya hai | क्रेडिट बी से लोन कैसे लें ?
- Home Credit Personal Loan | Home Credit से Personal Loan कैसे ले
- true balance app se loan kaise le | true balance app से loan कैसे ले
- sbi se credit card kaise banaye | SBI Credit Card Apply Online
- Kissht app se loan kaise le | Kissht Loan App से लोन कैसे लें

Rohit is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.