UPSC Exam kya hai लोक सेवा संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी द्वारा हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमें IAS, IFS, NDA, CDS और SCRA जैसे 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है यह कह सकते हैं कि केंद्रीय सेवाओं के कर्मचारियों की परीक्षा की जिम्मेदारी इसी एजेंसी के पास होती है यूपीएससी का गठन की बात करें तो यूपीएससी का गठन 1 अक्टूबर सन 1926 को हुआ था
आजादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 को इस लोक सेवा आयोग का पुनर्निर्माण किया गया जिसका नाम लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी रखा गया और इस परीक्षा को अनुच्छेद 315 के अंतर्गत स्वायत्ता प्रदान की गई और इस परीक्षा को ऐसा बनाए गए जिसमें किसी भी प्रकार का कोई दबाव इसके कर्मचारी पर ना रहे अगर आप upsc के बारे में जानना चाहते हैं और upsc के टिप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको इनसे संबंधित सारी जानकारी देंगे
true balance app se loan kaise le | true balance app से loan कैसे ले
Table of Contents
यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्यता
- अगर आप आईपीएस आईपीएस और आईएएस की परीक्षा देने की सोच रहे हैं या आप दे रहे हैं तो आपको पता होगा कि इनकी परीक्षा देने के लिए भारतीय नागरिक होना सबसे ज्यादा जरूरी है अगर आपके पास भारतीय नागरिकता नहीं है तो आप इन परीक्षाओं में भाग नहीं ले सकते
- और इस सेवा में भारत के स्थाई निवासी तो भाग ले सकते हैं इसके अलावा प्रवासी भारतीय जो किसी दूसरे देश से आकर अब भारत में ही बस गए हैं और उन्होंने भारत की नागरिकता ले लि वाह यह परीक्षा के देने के पात्र हैं औरवाह इस परीक्षा को दे सकते
- शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो इसमें भाग लेने वाले उम्मीदवार के पास डिग्री होना कंपलसरी है और बाह डिग्री किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज से हो वाह इसमें भाग ले सकता है
- आयु सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और इसकी अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष की रही है आप इसमें 11 वर्ष तक ही पेपर दे सकते हैं इसके बाद आप 32 वर्ष से ज्यादा होने के बाद आप इस परीक्षा में भाग नहीं ले सकते और एससी एसटी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की और छूट दी गई है यानी कि वह 5 साल और ज्यादा इसमें भाग ले सकते हैं
- और पिछड़ी जाति के लिए इसमें यानी कि पिछड़ा वर्ग के लिए इसमें 3 साल की छूट दी गई है
यूपीएससी परीक्षा की प्रक्रिया
यूपीएससी परीक्षा की प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया गया है
पहले नंबर पर आती है प्रारंभिक परीक्षा दूसरे नंबर पर आती है मुख्य परीक्षा होती से तीसरे पर आती है साक्षात्कार परीक्षा यानी कि इंटरव्यू
Gram Pradhan Kya Hota Hai | ग्राम प्रधान कैसे बने
- प्रारंभिक प्रारंभिक परीक्षा इस परीक्षा में विश्लेषणात्मक और आकलन तर्क के आधार पर सवाल किए जाते हैं और इस परीक्षा में आने वाले अंक अंतिम अंक तक नहीं गिने जाते और इस परीक्षा में दो पेपर दिए जाते हैं और प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होता है जिसमें 200 अंक का पेपर होता है और जो भी व्यक्ति इस परीक्षा में पास हो जाता है वह मुख्य परीक्षा देने के योग्य हो जाता है
- मुख्य परीक्षा को सीएसटी परीक्षा भी कहते हैं और इस परीक्षा में अंको की संख्या भी 200 होती है और इसमें भी समय सीमा 2 घंटे की दी हुई होती है और इस परीक्षा में रीजनिंग, समाधान ,क्षमता मानसिक, क्षमता प्राथमिकता, क्षमता विश्लेषक, शरीर को पारंपरिक कौशल संचार जैसे सवालों के बारे में पूछा जाता है
- साक्षात्कार परीक्षा इंटरव्यू होता है जिसमें उम्मीदवार से कुछ बेसिक नॉलेज और जनरल नॉलेज के सवाल किए जाते हैं अगर वह इनमें भी पास हो जाता है तो फिर उसे आईएएस या आईपीएस का पद दिया जाता है बे उसकी रैंक के हिसाब से डिसाइड होता है
upsc me kitne subject hote hai
यूपीएससी मैन में आपको 9 सब्जेक्ट यानी कि 9 पेपर होते हैं जिसमें से दो पेपर की बात की जाए तो वह तीन 300 नंबर के होते हैं और इसके बाद जो अन्य सात पेपर बसते हैं बाहर 250 250 नंबर के आते हैं और अंत में जो साक्षात्कार का पेपर होता है उसमें पूरे 275 नंबर का होता है
upsc me kitne post hote hai
यूपीएससी की पोस्ट डिसाइड नहीं होती कि इसमें कितने पद खाली हैं यह तो हर साल वैकेंसी के हिसाब से इंटरव्यू देने वाले और मेंस एग्जाम की संख्या पर निर्भर करता है इसका बेसिक अनुमान नहीं लगा सकते कि इस में कितने पोस्ट टोटल हैं
upsc me kya kya job hai
यूपीएससी में जॉब की बात करें तो यूपीएससी में आपको 24 प्रकार की जॉब देखने को मिलती है जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर होता है डीएम यानी कि कलेक्टर यह कलेक्टर को ias बोलते हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर आती हैं आईपीएस आईपीएस लेवल के अधिकारी पुलिस में होते हैं जैसे कि आईपीएस कमिश्नर आदि इसके बाद और भी कई सारे पद यूपीएससी के द्वारा ही सिलेक्शन होता है
upsc ke liye qualification kya chahiye
यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास कम से कम किसी सरकारी मान्यता प्राप्त कॉलेज से आपके पास ग्रेजुएशन होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 32 वर्ष होना चाहिए या उम्र सामान वर्ग के लिए 32 वर्ष और ओबीसी के लिए इसमें 3 वर्ष की छूट है और एससी एसटी के लिए से 5 वर्ष की छूट है और अलग कैटेगरी के लिए इसमें उम्र अलग-अलग निर्धारित की गई है
police rank list and salary | भारतीय पुलिस ऑफिसर के प्रमुख पद
upsc me kitne exam hote hai
यूपीएससी में पेपर की बात की जाए तो इसमें 9 पेपर दिए जाते हैं और इसमें प्रथम दो पेपर 300 300 नंबर के आते हैं और इनमें अन्य सात पेपर 250 250 नंबर के आते हैं और आखिरी पेपर जो साक्षात्कार का होता है वह 275 नंबर का होता है साक्षात्कार यानी इंटरव्यू इस पेपर में लिया जाता है
UPSC Exam kya hai आर्टिकल कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल UPSC Exam kya hai में आपको बताया है कि यूपीएससी क्या होती है यूपीएससी का एग्जाम कैसे देते हैं और यूपीएससी के लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए इन सब के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
MP Lakhpati Behna Yojana | Lakhpati Didi Yojana Form 2024
UPSC Exam Kya Hai, UPSC Ka Full Form, UPSC Exam Kaise De, UPSC Exam Pattern, UPSC Civil Services Me Selection Process
Kissht app se loan kaise le | Kissht Loan App से लोन कैसे लें
Related Posts
- sdm kya hota hai | sdm का फुल from क्या होता है
- police rank list and salary | भारतीय पुलिस ऑफिसर के प्रमुख पद
- Gram Pradhan Kya Hota Hai | ग्राम प्रधान कैसे बने
- phonepe se personal loan kaise le फुल इनफार्मेशन हिंदी में
- kreditbee card kya hai | क्रेडिट बी से लोन कैसे लें ?

Rohit is a tech expert with a deep understanding of website development and digital payment systems. He shares valuable insights on technical aspects of platforms like PhonePe, helping users navigate and optimize their online transactions.